करोड़ों ठगने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार, वर्चुअल करेंसी ट्रेडिंग का देते थे झांसा

feature-top
कानपुर में वर्चुअल करेंसी की ट्रेडिंग करने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले पिता-पुत्र को पुलिस ने दबोच लिया है। दोनों से क्राइम ब्रांच के अफसर पूछताछ कर रहे हैं। शहर के दो दर्जन से अधिक लोग ठगी का शिकार हुए हैं। पिछले छह महीने से उनकी तलाश जारी थी। शातिर ठग शहर दर शहर ठिकाना बदल रहे थे। गुमटी निवासी अवनीश तोमर ने बीस दिसंबर 2021 को फजलगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उसमें दावा किया था कि कल्याणपुर निवासी बृजेश श्रीवास्तव व उनके बेटे नवनीत उर्फ लकी ने बीते दो वर्षों में उनसे एक करोड़ 45 लाख रुपये वर्चुअल करेंसी में ट्रेडिंग करने के लिए थे। निवेश के एवज में मोटा मुनाफा देने का दावा किया था। शुरुआत में दस-बारह लाख रुपये वापस भी किए, लेकिन उसके बाद एक भी पैसा वापस नहीं किया। इसी तरह से बर्रा निवासी एक डॉक्टर से 16 लाख और दो अन्य शख्स से 45-45 लाख रुपये पिता-पुत्र ने पार कर दिए थे। इसके बाद जब रकम वापस नहीं मिली थी, तब केस दर्ज कराया था। अब यह दोनों पुलिस की गिरफ्त में आए हैं। पुलिस आरोपियों से विस्तार से पूछताछ कर रही है, जिससे जानकारी मिल सके कि किन-किन लोगों से धोखाधड़ी की और किस तरह से रकम खपाई गई है।
feature-top