NSUI ने फूंका PM और केंद्रीय गृहमंत्री का पुतला किया ,दुर्ग में राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ का विरोध

feature-top

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस का गुस्सा भड़क गया है। गुरुवार को भिलाई में NSUI ने मोदी सरकार पर ईडी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री और केन्द्रीय गृहमंत्री का पुतला फूंका। टाउनशिप के ग्लोब चौक में प्रदर्शन करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि देश में विपक्ष की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है। ईडी ने सिर्फ कांग्रेस और विपक्षी नेताओं से पूछताछ कर अपनी निष्पक्षता पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है।

दुर्ग जिला NSUI के तत्वावधान में गुरुवार को ग्लोब चौक में नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। NSUI के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार विरोधी नारे लगाए। NSUIके प्रदेश संयुक्त महासचिव आकाश कनौजिया ने कहा कि कि लगातार 3 दिनों से ईडी और पुलिस विभाग के अधिकारी हमारे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछताछ कर रहे हैं। इससे उन्हें मानसिक और शारीरिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

विरोध की आवाज की दबाने का किया जा रहा काम

 आकाश ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने वाले की आवाज को दबाने का कार्य किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने जब दिल्ली जाकर इस कार्रवाई का विरोध किया तो उन्हें गिरफ्तार किया गया। इसके विरोध में छत्तीसगढ़ एनएसयूआई द्वारा हर जिलों में विरोध प्रदर्शन किया गया है।

विरोध प्रदर्शन के दौरान विशेष रूप से जिला अध्यक्ष गुरलिन सिंह, प्रदेश महासचिव आदित्य नारंग, ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष सुरेंद्र बाघमारे, विशेष गौतम, राहुल मिश्रा, अमन सोनी, आयुष झा, शुभम शर्मा, युवराज चौरसिया व दीपक पल सहित अन्य साथी मौजूद थे।


feature-top