हथियारबंद किडनैपर्स गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

feature-top
दुर्ग जिले के नेवई थाना अंतर्गत किशोर का अपहरण करके भाग रहे हथियारबंद किडनैपर्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों सहित एक नाबालिग को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से कार व 3 धारदार हथियार जब्त किया है। नेवई टीआई ममता शर्मा ने बताया कि रिसाली सेक्टर भिलाई निवासी रत्नमाला लिमा ने 15 जून को अपने 15 वर्षीय बेटे आदित्य के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि एमएम मोबाइल दुकान के संचालक दीपक और उसके तीन साथियों ने उसके बेटा का अपहरण किया। उन लोगों ने आदित्य को जबरदस्ती कार में बैठाया और अपने साथ अपने दुकान ले गए। वहां उन्होंने मोबाइल का बकाया पैसा वापस न करने पर आदित्य के साथ मारपीट और उसके गले में धारदार हथियार रखकर जान से मारने की धमकी दी थी। महिला की शिकायत पर नेवई पुलिस ने धारा 365, 506 बी, 34 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया। मामले में टीम गठित कर आरोपी की तलाश की गई। तलाश के कुछ घंटे में ही आरोपी दीपक कुमार प्रजापति, शरणजीत सिंह, अरविंद कुमार महतो और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपी कार से फरार हो जा रहे थे। पूछताछ में उन्होंने आदित्य का अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने की घटना को स्वीकार किया। पुलिस ने अपचारी बालक सहित अन्य सभई को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
feature-top