अग्निपथ' के विरोध में बिहार बंद को महागठबंधन का मिला समर्थन

feature-top

अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में महागठबंधन ने आज 18 जून को होने वाले बिहार बंद को समर्थन दिया है. इसमें राष्ट्रीय जनता दल और सीपीआई (माले), सीपीआई (एम) और सीपीआई शामिल है.

राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवाओं के विरोध प्रदर्शन को समर्थन देने की घोषणा की.

उन्होंने कहा, “युवाओं के द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन का महागठबंधन हर तरह से, नैतिक समर्थन करने के लिए तैयार है. हमने तय किया है कि संघर्ष का जो भी रास्ता वो अपनाएंगे, हम उस रास्ते पर उनका साथ देंगे. हम केवल इस बात की अपील करेंगे कि आंदोलन को ऐसा स्वरूप रखें कि राष्ट्र को कहीं कोई क्षति ना हो. अपने राष्ट्र को बचाते हुए हम लोग उनके संघर्ष के साथ हैं.।

महागठबंधन ने साझा प्रेस रिलीज़ जारी कर कहा कि अग्निपथ योजना की आड़ में युवाओं के साथ मोदी सरकार धोखेबाज़ी कर रही है. सरकार का हर साल दो करोड़ नौकरियों का वादा भी छलावा साबित हुआ है.


feature-top