पूर्व ओलंपियन वेटलिफ्टर बोलीं- ऐसी सुविधाएं हमारे जमाने में होती तो और बेहतर करतीं

feature-top
कभी भारोत्तोलन में दुनिया भर में अपनी ताकत का डंका बजाने वाली ओलंपियन वेटलिफ्टर कुंजरानी देवी आज के दौर को खेलों के लिए सबसे उपयुक्त मानती हैं। कुंजरानी कहती हैं कि खिलाड़ियों को जिस प्रकार की सुविधाएं आज मिल रही हैं, वो सुविधाएं उनके जमाने में होती तो वे और बेहतर कर सकती थीं। नगरोटा बगवां में चल रही खेलो इंडिया महिला वेटलिफ्टिंग लीग में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंचीं पूर्व वेटलिफ्टर कुंजरानी ने विशेष बातचीत में कहा कि यह अच्छी बात है कि अब सरकार खेलों को बढ़ावा देने पर भी काम कर रही है। खिलाड़ियों को अवसर देने के लिए कई प्रकार के मंच दिए जा रहे हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि सुविधाएं मिलना ही काफी नहीं है। आज का दौर प्रतिस्पर्धा का है। खिलाड़ियों के लिए खेल की ऊंचाई तक पहुंचने के लिए जोश और जज्बा होना चाहिए। बिना मेहनत के कुछ हासिल नहीं किया जा सकता। खिलाड़ियों को लक्ष्य तय कर मंजिल की ओर बढ़ना चाहिए। मौजूदा समय में सीआरपीएफ में बतौर कमांडेंट कार्यरत कुंजरानी का कहना है स्वस्थ तन के साथ खिलाड़ियों का मन भी स्वस्थ होना चाहिए।
feature-top