युवक ने चुनाव रुकवाने सोशल मीडिया में डाला भड़काऊ मैसेज, क्राइम ब्रांच ने पकड़ा

feature-top
ग्वालियर में सोशल मीडिया के जरिए लोगों को भड़काऊ मैसेज भेजना एक युवक को भारी पड़ गया। क्राइम ब्रांच ने मामले की जानकारी लगते ही युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक ग्वालियर के झांसी रोड इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है। उसने अग्निवीर योजना का विरोध करने के लिए वाट्सएप ग्रुप और फेसबुक पर भड़काऊ मैसेज पोस्ट किया था। युवक ने उपद्रवियों को भड़काने के लिए लिखा था कि चुनाव रुकवाओ, नामांकन रुकवाओ, थोड़ा ही समय बचा है। अगर चुनाव रुकवाए तो स्कीम जल्द वापस होगी और सुनवाई होगी। जैसे ही ये मैसेज वायरल होते हुए क्राइम ब्रांच के पास पहुंचा, टीम ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया। युवक के खिलाफ क्राइम ब्रांच थाने में मामला दर्ज किया गया है।।। बता दें, 16 जून को ग्वालियर में सेना भर्ती की अग्निपथ स्कीम का युवाओं ने हिंसक विरोध किया था। एक हजार से ज्यादा की संख्या में जुटे उपद्रवी युवाओं ने उत्पात मचाते हुए पूरे शहर में तोड़फोड़ करते हुए रेलवे ट्रैक पर आग लगा दी थी, करीब 20 गाड़ियों पर पथराव कर कांच तोड़ दिए थे। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन को हालात पर काबू पाने के लिए आसूं गैस के गोले दागने पड़े थे। इस घटना के बाद पुलिस अलर्ट पर है। पुलिस ने 34 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया, वहीं करीब 50 उपद्रवी चिन्हित किए हैं, साथ ही उपद्रव भड़काने वाले फिजिकल ट्रेनरों को भी चिन्हित कर लिया है। पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है।।।।।
feature-top