कुशीनगर: पुलिस और पशु तस्कर के बीच मुठभेड़, गोली लगने से हुआ घायल

feature-top

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के अहिरौली थाना इलाके में शनिवार की रात करीब ढाई बजे फइलहा कुटी के पास पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक तस्कर को गोली लगी है, पुलिस ने उसे पकड़ लिया और सुकरौली पीएचसी पर ले गई। वहां डॉक्टर ने उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

अहिरौली थानाध्यक्ष पंकज गुप्ता के अनुसार, पड़ोसी राज्य के जिला गोपालगंज के ग्राम अहिरौली दुबौली टोला शुक्ल नरहवा निवासी कबूतर अली उर्फ रुस्तम पेशेवर पशु तस्कर है। कुछ दिनों से उसकी देखरेख में ही तस्करी हो रहा थी। शनिवार की रात ढाई बजे वह कुछ पशुओं को लेकर अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के फइलहा कुटी के पास स्थित बाग में पहुंचा। 

इसकी भनक अहिरौली बाजार पुलिस को लग गई। प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार गुप्ता, एसएसआई राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल वंशगोपाल शर्मा, कांस्टेबल शुभम यादव, धर्मेंद्र कुमार, राजेश यादव,अनिल कुमार के साथ पहुंचे। पशु तस्कर की घेराबंदी कर दी। घेराबंदी देखकर पशु तस्कर ने फायरिंग करके भागने का प्रयास किया। पुलिस ने गोली चलाई तो वह घायल हो गया।


feature-top