जमीन का एक-एक टुकड़ा वापस लेकर रहेंगे

feature-top
यूक्रेनी राष्ट्रपति वालोदिमीर जेलेंस्की ने दक्षिण में मायकोलाइव क्षेत्र सहित कई मोर्चों का दौरा कर सैनिकों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि यकीनन जीत यूक्रेन की होगी। उन्होंने कहा कि दक्षिणी क्षेत्र के पूर्व में रूसी सेना ने जितने इलाकों पर कब्जा कर रखा है, उन्हें यूक्रेन फिर से हासिल करके ही दम लेगा।
feature-top