वॉशिंगटन DC में कॉन्सर्ट के दौरान हंगामा, बीच चौराहे पर शूटआउट; पुलिस अफसर घायल

feature-top
अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन DC में बीच चौराहे पर शूटआउट हो गया। इसमें कुछ पुलिस अफसर घायल हैं। बताया गया है कि यहां एक कॉन्सर्ट के दौरान हुए विवाद के बाद चौराहे पर बवाल हो गया। इसे रोकने गई पुलिस पर बवालियों ने फायरिंग कर दी।
feature-top