पेट्रोल यूक्रेन के कारण नहीं मिल रहा -सांसद सुनील सोनी

feature-top
सांसद सुनील सोनी से रायपुर शहर में पेट्रोल को लेकर शुरू हुई किल्लत को लेकर भी सवाल किया गया। उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की वजह से हालात बिगड़े हैं। इसकी वजह से सप्लाई पर असर पड़ा है, लेकिन केंद्र की सरकार को छत्तीसगढ़ के लोगों की चिंता है । पेट्रोल की व्यवस्था ठीक करने की ओर ध्यान दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से केंद्र को पेट्रोल को लेकर लिखी गई चिट्ठी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ राजनीति कर रही है। लोगों की इतनी ही चिंता है तो प्रदेश में पेट्रोल की कीमतों पर वैट हटा देना चाहिए। पिछले 3-4 दिनों से रायपुर के कई पेट्रोल पंप में लोगों को सप्लाई न होने की वजह से पेट्रोल नही मिल रहा।
feature-top