आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर :स्वतंत्रता संग्राम की विषयवस्तु पर छात्राओं द्वारा निर्मित प्रदर्शनीका आगाज़....

feature-top

. श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा IQAC के अंतर्गत, प्राचार्या प्रोफेसर साधना शर्मा के संरक्षण तथा डॉक्टर चयनिका उनियाल, डॉक्टर निर्मला शाह के संयोजन में आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम की विषयवस्तु पर छात्राओं द्वारा निर्मित प्रदर्शनी 7 जून से जवाहर भवन (डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद रोड, शास्त्री भवन के सामने, नई दिल्ली) में इतिहास विभाग के सभी विभागीय सदस्यों के सराहनीय योगदान व छात्राओं की सक्रीय भागीदारी के साथ सफलतापूर्वक संचालित हो रही है। प्रदर्शनी का यह आखरी सप्ताह है और 27 जून को छात्राओं को पुरस्कार व प्रमाणपत्र देने के साथ समापन होगा। सभी नागरिकों के लिए सोमवार से शुक्रवार गाइडेड टूर दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे के बीच उपलब्ध है।


feature-top
feature-top
feature-top