chess olympiad : 28 जुलाई से 10 अगस्त तक भारत में शतरंज ओलंपियाड

190 देशों के दो हजार खिलाड़ी शह और मात के खेल का प्रदर्शन करेंगे

feature-top
भारत में पहली बार आयोजित होने जा रहे 44वें शतरंज ओलंपियाड की मशाल बुधवार को जम्मू से हिमाचल पहुंचेगी। इसे 22 जून को धर्मशाला में सुबह साईं परिसर में केंद्रीय खेल, युवा मामले एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को सौंपा जाएगा। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौर ने बताया कि साईं खेल परिसर में बुधवार सुबह आठ बजे से 10 बजे तक एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर मुख्यातिथि होंगे। शाम के समय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला से मशाल को चंडीगढ़ के लिए रवाना करेंगे। 28 जुलाई से 10 अगस्त तक भारत में शतरंज ओलंपियाड होने जा रहा है। चेन्नई के महाबलीपुरम में होने वाले शतरंज ओलंपियाड में 190 देशों के करीब दो हजार खिलाड़ी शह और मात के खेल का प्रदर्शन करेंगे।
feature-top