Yoga Day: 468 प्रशिक्षक भर्ती करेगी हिमाचल सरकार, आयुष वेलनेस सेंटरों में होगी तैनाती

feature-top

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर तोहफा देते हुए हिमाचल सरकार ने 468 प्रशिक्षक भर्ती करने की घोषणा की है। प्रदेश के 234 आयुष वेलनेस सेंटरों में जल्द ही आउटसोर्स आधार पर प्रशिक्षक तैनात किए जाएंगे। 114 को इसी सप्ताह नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। हर सेंटर में एक पुरुष और एक महिला प्रशिक्षक तैनात किए जाएंगे। सरकार आयुर्वेद हेल्थ केंद्रों को आयुष वेलनेस सेंटरों में तबदील कर रही है। सचिव आयुर्वेद राजीव शर्मा ने बताया कि चरणबद्ध तरीके से भर्तियां की जाएंगी।

प्रदेश में वर्तमान में 234 आयुष वेलनेस सेंटर हैं। आयुष मंत्रालय की ओर से बनाए जा रहे इन सेंटरों में जनता को पंचकर्मा और क्षारसूत्र की निशुल्क सुविधा मिलेगी। वेलनेस सेंटरों में योग से लेकर पंचकर्म और हर्बल गार्डन की सुविधा भी दी जाएगी। क्षारसूत्र के माध्यम से बवासीर का उपचार भी इन वेलनेस सेंटर में किया जाएगा। आयुर्वेद हेल्थ केंद्रों को आयुष वेलनेस सेंटरों में बदलने का कार्य केंद्र सरकार कर रही है।


feature-top