आयुर्वेद के बाद अब एलोपैथी चिकित्सक भी दे रहे योग की सलाह

feature-top
योग में असाध्य रोग को भी मात देने की शक्ति है। इस बात का पता इससे चल रहा है कि आयुर्वेद के बाद अब एलौपैथी चिकित्सक भी मरीजों को योग करने की सलाह दे रहे हैं। आईजीएमसी में रोजाना कैंसर, लीवर, कब्ज, हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज के मरीज इलाज के लिए आते हैं। चिकित्सक मरीजों को रोजाना 15 से 20 मिनट योग करने की सलाह दे रहे हैं। मेडिसन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. उष्येंद्र शर्मा ने बताया कि अगर प्रतिदिन 15 से 20 दिन मिनट तक अनुलोम विलोम और सूर्य नमस्कार किया जाए तो मरीजों को कई रोगों से राहत मिल सकती है।
feature-top