शिवसेना के 30 विधायक गुजरात में; एयरलिफ्ट कर इन्हें शाह-नड्‌डा के पास ले जाया जा सकता है

feature-top

महाराष्ट्र की उद्धव सरकार खतरे में है। उनके दिग्गज मंत्री एकनाथ शिंदे अपने यानी, शिवसेना के 15, एक एनसीपी और 14 निर्दलीय विधायकों के साथ गुजरात के सूरत जा बसे। इस टोली में शिंदे के अलावा 3 मंत्री और हैं।

सूत्रों का दावा है कि एकनाथ शिंदे ने राकांपा और कांग्रेस से गठबंधन तोड़ भाजपा के साथ गठबंधन की शर्त रखी है। यह भी कहा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे खुद मुख्यमंत्री पद पर बैठना चाहते हैं। शिंदे ने 3 विधायकों संजय राठोड, संजय बांगर और दादा भुसे कुल को मातोश्री भी भेजा है। इस मुलाकात में क्या हुआ, ये अभी सामने नहीं आया है। इधर, सूरत में मौजूद विधायकों को लेकर दो आशंका जताई जा रही है। पहला- इन्हें एयरलिफ्ट करके भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के पास ले जाने की तैयारी है। दूसरी संभावना अहमदाबाद के किसी रिसॉर्ट में ले जाया जा सकता है।


feature-top