सोना रिसाइकल में भारत चौथे नंबर पर, 2021 में 75 टन सोने का रिसाइकल

feature-top

पूरी दुनिया में सोने की रीसाइक्लिंग करने के मामले में भारत चौथे नंबर पर है। पिछले साल इसने 75 टन सोने को रिसाइकल किया था। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) ने एक रिपोर्ट में बताया कि 2013 में जहां भारत की रिफाइनिंग और रिसाइकल की क्षमता केवल 300 टन की थी, वहीं यह 2021 में 5 गुना बढ़कर 1,500 टन पर पहुंच गई।

हालांकि भारत भले ही इस मामले में चौथे नंबर पर है, पर अभी भी यहां केवल 8 फीसदी ही घरेलू सोने की रिसाइक्लिंग होती है। बाकी सोना आयात के जरिए बाहर से आता है। गोल्ड की कीमतों में उतार-चढ़ाव, भविष्य में भाव को लेकर अनुमान और आर्थिक स्थिति के चलते रिसाइकल में तेजी आई है।


feature-top