दिल्ली ने लांघी जमीन की बाधा, अब बनेगा देश का पहला ई-कचरा पार्क, 20 एकड़ में होगा विकसित

feature-top

देश के पहले ई-कचरा ईको पार्क बनाने की आखिरी बाधा दिल्ली ने लांघ ली है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने पार्क के लिए होलंबी कलां में प्रस्तावित करीब 20 एकड़ जमीन के भू-उपयोग को बदलने की रजामंदी दे दी है। अब दिल्ली सरकार इसे तैयार करने के लिए सलाहकार नियुक्त करेगी। योजना पार्क को अत्याधुनिक अवसंरचना (स्टेट ऑफ आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर) से लैस करने की है। साथ ही अनौपचारिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को प्रशिक्षण देने की भी है। दिल्ली सरकार ने अक्तूबर 2023 तक पार्क को तैयार करने का लक्ष्य तय किया है।

दरअसल, इलेक्ट्रॉनिक सामानों के बढ़ते उपयोग को देखते हुए दिल्ली सरकार ने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के नरेला सब-सिटी स्थित होलंबी कलां में ई-कचरा ईको पार्क बनाने की योजना तैयार की है। होलंबी कलां की जिस जमीन पर पार्क का प्रस्तावित था वह आवासीय श्रेणी में थी। डीडीए को इसका भू-उपयोग बदलना था। मंगलवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना की अध्यक्षता में राजनिवास में हुई डीडीए बोर्ड की बैठक में आवासीय जमीन को उपयोगिता श्रेणी में बदल दिया है।


feature-top