राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव प्रचार थमा, वोटरों को रिझाने के लिए पार्टियों ने झोंकी ताकत, कल मतदान

feature-top
राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार का शोर मंगलवार शाम थम गया। आखिरी दिन भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सहित तमाम प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपने पाले में लाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। नुक्कड़ सभा, पदयात्रा, रोड शो, बैठकों के साथ जनसंपर्क अभियान का दौर पूरे दिन चलता रहा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी प्रत्याशी सुबह से ही विधानसभा क्षेत्र में प्रचार में जुटे रहे और शाम तक हर कोने तक पहुंचने का प्रयास किया। पूर्व विधायक राघव चड्ढा के विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद बृहस्पतिवार को उपचुनाव के लिए मतदान होगा।
feature-top