Multibaggers की कर रहे तलाश? स्टॉक मार्केट के पंडितों ने सुझाए इन 5 शेयरों के नाम

feature-top

दुनियाभर में इकोनॉमिक रिकवरी की राह में आ रही बाधाओं और सेंट्रल बैंकों द्वारा ब्याज दरों में इजाफा किए जाने की वजह से Bulls परेशानी में हैं. इसी बीच घरेलू बाजार में गिरावट के समय खरीदारी और बढ़त के समय बिकवाली का सिलसिला जारी है. Sensex में पिछले हफ्ते 3,000 अंक से ज्यादा की टूट देखने को मिली. हालांकि, इस हफ्ते के पहले दो दिन में सेंसेक्स में 1,200 अंक से ज्यादा की रिकवरी देखने को मिली है.

Nifty में तेजी का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद करने वाले मार्केट को तमाम निगेटिव सेंटिमेंट्स से बाहर निकालने के प्रयासों में लगे हैं. इसी बीच मार्केट के दिग्गज पंडित Porinju Veliyath, बसंत माहेश्वरी (Basant Maheshwari) और सौरभ मुखर्जी अगले पांच साल के लिए इन पांच शेयरों को लेकर काफी अधिक पॉजिटीव नजर आ रहे हैं:

1. Tata Communications: केरल बेस्ड दिग्गज इंवेस्टर और फंड मैनेजर पोरिंजु वेलियात (Porinju Veliyath) ने कहा कि Tata Communication से जुड़ी कई ऐसी चीजें हैं जिस पर लंबी अवधि के निवेशकों को ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि स्टॉक अभी सस्ते में अवेलेबल है लेकिन निवेशकों को इसे खरीदने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए.

2. Titan: PMS के फंड मैनेजर सौरभ मुखर्जी का कहना है कि Tata की स्वामित्व वाली लाइफस्टाइल कंपनी अगले कुछ वर्षों में मजबूत रिटर्न देना जारी रखेगी. उन्होंने कहा, "मानिए या मत मानिए पिछले 20 साल से यह कंपनी 30 फीसदी का रिटर्न दे रही है, चाहे कैश फ्लो की बात हो या फिर शेयर की बात हो."

3. Tata Motors DVR: दलाल स्ट्रीट के दिग्गज बसंत माहेश्वरी (Basant Maheshwari) के मुताबिक Tata Motors DVR गरीब आदमी के Tesla की तरह है. उन्होंने कहा, "जब शादी होती है तो लोग कहते हैं कि लड़के का मामा बहुत अमीर है इसलिए यहां शादी करा दो इसकी.Tesla बहुत अमीर है लेकिन आप टेस्ला नहीं खरीद सकते हैं तो आप Tata Motors DVR की ओर देखते हैं क्योंकि लड़के का मामा बहुत अमीर है." उन्होंने कहा कि यह स्टॉक रूस-यूक्रेन जंग के असर को मात देने में सक्षम है क्योंकि अगर क्रूड 120 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर रहता है तो देश में EV की डिमांड बहुत अधिक रहेगी.

4. Vedant Fashions: मोतीलाल ओसवाल एएमसी (Motilal Oswal AMC) के मनीष सोंथलिया Vedant Fashions को लेकर काफी अधिक Bullish हैं. यह कंपनी Manyavar का परिचालन करती है. इस साल फरवरी में कंपनी का स्टॉक लिस्ट हुआ था. कंपनी का शेयर IPO के अपने इश्यू प्राइस 866 रुपये से 11 फीसदी ऊपर है. छह एनालिस्ट्स द्वारा दिए गए टार्गेट के एवरेज पर गौर किया जाए तो इस स्टॉक में 18 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है.

5. Sundaram Fasteners: दलाल स्ट्रीट के दिग्गज गोविंद पारिख द्वारा चुने गए शेयरों में ऑटो कम्पोनेंट बनाने वाली कंपनी सुंदरम फास्टेनर्स (Sundram Fasteners) भी शामिल है. पिछले एक साल में करीब 13 फीसदी की गिरावट के बाद यह स्टॉक अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर 674.80 रुपये पर है. एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि अगले एक साल में इस स्टॉक में 41 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है.


feature-top