रंजीत हत्याकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार,विशाखापट्‌टनम के होटल से पकड़ा गया लोकेश पांडेय

feature-top

भिलाई में हुए रंजीत सिंह हत्याकांड के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जिला भाजयुमो से निष्कासित और फरार हत्यारोपी लोकेश पांडेय को विशाखापट्टनम से गिरफ्तार किया है। इस मामले में 6 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे। लोगों में आरोपियों का खौफ कम करने के लिए पुलिस ने मंगलवार को उनका जुलूस भी निकाला था। अब पुलिस को आखिरी यानी 8वें आरोपी निखिल एंजल उर्फ चिकू की तलाश है।

लोकेश पांडेय विशाखापट्टनम के एक होटल में छिपा हुआ था। दुर्ग एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया कि आरोपियों ने बताया कि इस हत्याकांड का मस्टर माइंड लोकेश पांडेय और अमन भारती थे। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अलग-अलग दिशाओं में भागे। लोकेश पांडेय की फॉरच्यूनर कार से वारदात अंजाम देने के चलते आरोपियों को पुलिस ने कुछ ही घंटों में पहचान लिया।

पुलिस की टीम लोकेश पांडेय को लेकर रात तक भिलाई पहुंच जाएगी। रात भर पुलिस रिमांड में रखने के बाद बुधवार को उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि वह न्यायालय से लोकेश का पुलिस रिमांड मांगेगी, जिससे की उससे और पूछताछ की जा सके।

पुरानी रंजिश के चलते बनाई थी हत्या की प्लानिंग पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि रंजीत सिंह उनसे रंजिश रखता था। यह बात उसने अपने साथियों को बताई तो सभी ने लोकेश पांडेय की दुकान में बैठकर हत्या का षड्यंत्र रचा। इसके बाद सभी 19 जून की देर रात साईं नगर पहुंचे। वहां रंजीत सिंह (20) अपने दो दोस्तों शुभदीप और पीटर के साथ साईं मंदिर के पास बैठा था। आरोपियों ने बेसबॉल बैट, लात-घूंसों और चाकू से मारकर रंजीत की हत्या कर दी थी।


feature-top