पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित शारदा पीठ को विस चुनाव में मुद्दा बनाएगी भाजपा

feature-top

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जम्मू-कश्मीर में पार्टिया नए-नए मुद्दों की तलाश कर रही हैं। पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में हिंदुओं के पांच हजार साल पुराने शक्ति केंद्र शारदा पीठ को भाजपा बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी कर रही है। भाजपा श्री शारदा पीठ को भारत की ज्ञान परंपरा का स्त्रोत व प्राचीन संस्कृति एवं सभ्यता का प्रतीक बता रही हैं।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के पटनीटॉप में विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए हुए दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में शारदा पीठ स्मृति चिह्न प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना व अन्य नेताओं को प्रदान किए गए। इससे पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा ही शारदा पीठ को पाकिस्तान से मुक्त करवाने की मांग को लेकर मोटर साइकिल रैली भी निकाल चुकी है। ।।।। उल्लेखनीय है कि श्री शारदा पीठ से कश्मीरी पंडितों के अलावा देश भर के हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं जुड़ी हैं। कश्मीरी पंडितों की श्री शारदा पीठ के प्रति असीम आस्था भी है। राजा अशोक ने 237 ईसा पूर्व श्री शारदा पीठ मंदिर का निर्माण करवाया था। कश्मीरी पंडित लंबे समय से शारदा पीठ कॉरिडोर का निर्माण करवाने की मांग कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पाकिस्तान से लगती लाइन आफ कंट्रोल से शारदा पीठ की दूरी केवल दस किलोमीटर है। भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष रिंकू चौधरी का कहना है कि देश की संसद ने 1994 में संसद में प्रस्ताव पारित कर जम्मू कश्मीर के सारे हिस्से जिसमें पाकिस्तान के कब्जे वाला जम्मू कश्मीर का हिस्सा भी शामिल है को जम्मू कश्मीर का अभिन्न अंग माना हुआ है। ऐसे में श्री शारदा पीठ पर पूजा अर्चना के अलावा कॉरिडोर बनाने की बात हो या फिर पाकिस्तान के अवैध कब्जे से इसे मुक्त करवाना, यह हमारा संकल्प है।


feature-top