बुल्गारिया में 6 महीने में ही गिर गई किरिल पेटकोव की सरकार

feature-top
किरिल पेटकोव अब बुल्गारिया के प्रधानमंत्री नहीं रहे। सिर्फ 6 महीने में ही उनकी सरकार गिर गई है। पेटकोव सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया, जिसमें पीएम पेटकोव की सरकार ने संसद में बहुमत साबित नहीं कर पाए। संसद में 240 में 123 सांसदों ने सरकार के खिलाफ मतदान किया, वहीं पेटकोव के पक्ष में केवल 116 ही थे।
feature-top