कानपुर में ड्रोन से होगी निगरानी, 5 हजार पुलिस कर्मी तैनात

feature-top
8 ड्रोन कैमरों से होगी चप्पे-चप्पे की निगरानी। ● 50 वीडियोग्राफर जगह-जगह पर वीडियो रिकॉर्डिंग करेंगे। ● हिंसा प्रभावित इलाके के 25 प्रमुख चौराहों को कैमरों से लैस किया गया है। ● प्रमुख चौराहे व महत्वपूर्ण स्थान पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम रहेगा। ● रैपिड एक्शन फोर्स मुस्तैदी से करेगी ड्यूटी। ● प्रमुख स्थानों पर वाटर कैनन और फायर टेंडर की सुविधा रहेगी। ● 9 कंपनी PAC के साथ-साथ 4000 पुलिसकर्मी भी रहेंगे तैनात। ● 7 SP, 6 एडिशनल SP,14 डिप्टी SP, 74 इंस्पेक्टर, 306 उप निरीक्षक करेंगे ड्यूटी। ● सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी हर जगह निगरानी करेंगे। ● 2000 सिविल डिफेंस के वालंटियर और 1834 नवनियुक्त पुलिस युवा मित्र ड्यूटी करेंगे।
feature-top