जलशक्ति विभाग में एक सप्ताह में शुरू होगी पैरा वर्करों की भर्ती

feature-top

प्रदेश सरकार जलशक्ति विभाग में 3,970 पैरा वर्करों की भर्ती करेगी। भर्ती प्रक्रिया एक सप्ताह में शुरू हो जाएगी। पैरा वर्करों के लिए अभ्यर्थियों की मेरिट सूची दस अंकों के आधार पर बनेगी। दो अंक तकनीकी अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए रखे गए हैं। इसे भी मेरिट बनाते समय शामिल किया जाएगा। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं और 12वीं पास रखी गई है। पैरा पंप आपरेटरों और फिटरों को 5,500 और पैरा वर्करों को 3,900 रुपये मानदेय दिया जाएगा। 

प्रदेश मंत्रिमंडल ने जल जीवन मिशन के तहत पैरा वर्करों के 3,970 पद भरने का फैसला लिया है। चुनावी साल में सरकार ने इन पदों को भरने की प्रक्रिया एक सप्ताह के भीतर शुरू कर देगी। ये पद भरने के लिए न तो लिखित परीक्षा होगी और न ही साक्षात्कार लिए जाएंगे। आठवीं और 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों की मेरिट सूची बनाई जाएगी। इसके आधार पर ही पैरा वर्करों के पदों पर तैनाती दी जाएगी।


feature-top