भारत से 1.8 लाख टन गेहूं ख़रीदने का मिस्र ने किया क़रार

feature-top

मिस्र के आपूर्ति मंत्री अली मोसेली ने रविवार को बताया कि उनके देश ने भारत से 1.80 लाख टन गेहूं ख़रीदने का क़रार किया है. हालांकि गेहूं ख़रीद का यह समझौता पहले बताई गई 5 लाख टन की मात्रा से काफ़ी कम है.

मिस्र का यह भी कहना है कि भारत के साथ किया गया यह सौदा देश में गेहूं की आपूर्ति को विविध बनाने के लिए किया गया है.

दुनिया के सबसे बड़े गेहूं आयातकों में से एक मिस्र, यूक्रेन संकट के चलते गेहूं के अपने मुख्य निर्यातक देशों रूस और यूक्रेन के विकल्पों की तलाश में जुटा है.

यूक्रेन संकट के चलते मिस्र के लिए गेहूं की आयात लागत भी बढ़ गई है. अपनी 7 करोड़ आबादी की खाद्य सुरक्षा के लिए मिस्र गेहूं पर भारी सब्सिडी देता रहा है.

इससे पहले मई में आपूर्ति मंत्री अली मोसेली ने कहा था कि उनका देश भारत से 5 लाख टन गेहूं ख़रीदने पर सहमत हो गया है. हालांकि उस समझौते पर दस्तख़त नहीं हो सका.


feature-top