विकास के लिए अधीर है भारत'- पीएम मोदी

feature-top

उनके अनुसार, ''आज का भारत 'होता है, चलता है, ऐसे ही चलेगा' वाली मानसिकता से बाहर निकल चुका है. आज भारत ‘करना है,’ ‘करना ही है’ और ‘समय पर करना है’ का संकल्प रखता है. भारत अब तत्पर है, तैयार है, अधीर है. भारत अधीर है, प्रगति के लिए, विकास के लिए. भारत अधीर है, अपने सपनों के लिए, अपने सपनों की सिद्धि के लिए.'।।।' नरेंद्र मोदी ने भारत और अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, ''आज भारत के हर गांव तक बिजली पहुंच चुकी है. आज भारत का लगभग हर गांव सड़क मार्ग से जुड़ चुका है. आज भारत के 99 प्रतिशत से अधिक लोगों के पास खाना बनाने के लिए स्वच्छ गैस कनेक्शन है. आज भारत का हर परिवार बैंकिंग व्यवस्था से जुड़ा हुआ है.'

पीएम मोदी ने बताया, ''आज भारत का हर गांव खुले में शौच से मुक्त है. आज स्वच्छता भारत में एक जीवनशैली बन रही है. भारत के लोग, भारत के युवा देश को स्वच्छ रखना अपना कर्तव्य समझ रहे हैं.''

उन्होंने कहा, ''आज भारत में 90 प्रतिशत वयस्कों को वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी है. 95 प्रतिशत वयस्क ऐसे हैं, जो कम से कम एक डोज़ ले चुके हैं. ये वही भारत है, जिसके बारे में कुछ लोग कह रहे थे कि सवा अरब आबादी को वैक्सीन लगाने में 10-15 साल लग जाएंगे.''


feature-top