अमेरिका, ब्रिटेन और जापान ने रूस से सोने के आयात पर लगाया प्रतिबंध

feature-top

अमेरिका, ब्रिटेन और जापान ने रूस से सोने के आयात पर प्रतिबंध लगाने का एलान किया है.

पिछले चार महीने से यूक्रेन पर हो रहे रूसी हमले को देखते हुए रूस की अर्थव्यवस्था पर चोट पहुंचाने के मक़सद से यह क़दम उठाया गया है.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बताया है कि जल्द ही G-7 के अन्य देश जैसे जर्मनी, फ्रांस और इटली भी इस प्रतिबंध में शामिल हो जाएंगे.

उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ''अमेरिका ने यूक्रेन के ख़िलाफ़ युद्ध के लिए ज़रूरी धन जुटाने से रोकने के लिए पुतिन को अभूतपूर्व झटका दिया है. G-7 एक साथ मिलकर घोषणा करेंगे कि हम रूस से होने वाले सोने के आयात पर प्रतिबंध लगा देंगे. रूस से सोने का यह निर्यात अरबों डॉलर का होता है.''

मालूम हो कि रविवार से मंगलवार तक जर्मनी के बावरिया में G-7 देशों के नेताओं की बैठक चलने वाली है. इसमें भाग लेने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जर्मनी गए हैं.

ब्रिटेन सरकार का कहना है कि इस क़दम से धन उगाहने की पुतिन की क्षमता पर बहुत बड़ा असर होगा.


feature-top