हर शेयर पर 140 रुपये का डिविडेंड दे रही यह ऑटो कंपनी, अभी इतनी है 1 शेयर की कीमत

feature-top

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। ऑटोमोबाइल कंपनी 31 मार्च 2022 को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए हर शेयर पर 1400 पर्सेंट का डिविडेंड देने जा रही है। यानी, कंपनी हर शेयर पर निवेशकों को 140 रुपये का डिविडेंड देगी। डिविडेंड की एक्स-डेट गुरुवार 30 जून 2022 है। वहीं, डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 1 जुलाई 2022 फिक्स की गई है। डिविडेंड 30 जुलाई 2022 या इसके आसपास क्रेडिट होगा। बजाज ऑटो ने बताया है कि डिविडेंड के मद में टोटल पे आउट 4,051 करोड़ रुपये का होगा। कंपनी के शेयर 27 जून 2022 को बीएसई पर 3,862.05 रुपये पर बंद हुए हैं।

कंपनी के शेयरों ने दिया है 2,000% से ज्यादा का रिटर्न 4,051 करोड़ रुपये के डिविडेंड पेआउट के बाद कंपनी का सरप्लस कैश और कैश इक्विवलेंट्स 19,090 करोड़ रुपये का होगा, जो कि 31 मार्च 2021 को 17,689 करोड़ रुपये था। बजाज ऑटो के शेयरों ने शुरुआत से लेकर अब तक 2,000 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। 30 मई 2008 को बजाज ऑटो के शेयर 287.23 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 27 जून 2022 को 3,862.05 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 30 मई 2008 को बजाज ऑटो के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 13.44 लाख रुपये होता। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 4,250 रुपये है।


feature-top