महाराष्ट्र संकट : आनन-फानन जारी मंत्रियों के प्रस्तावों की हकीकत जानेंगे राज्यपाल, आज होगी कैबिनेट की बैठक

feature-top

महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच प्रदेश के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने उद्धव ठाकरे सरकार से बीते कुछ दिनों की उन फाइलों की जानकारी मांगी है, जिनमें आनन-फानन करोड़ों के विकास प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर के पत्र को संज्ञान में लेते हुए राज्यपाल ने यह कदम उठाया है। इधर, आज उद्धव ठाकरे के मंत्रिमंडल की बैठक भी होनी है।

राज्यपाल के प्रधान सचिव संतोष कुमार ने उद्धव सरकार द्वारा लिए जा रहे फैसलों, जारी किए जा रहे शासनादेशों और सर्कुलर की जानकारी देने के लिए महाराष्ट्र के मुख्य सचिव मनु कुमार श्रीवास्तव को पत्र लिखा है। उनसे कहा गया है कि 22, 23 और 24 जून को पारित प्रस्तावों की विस्तृत जानकारी राजभवन भेजें। मुख्य सचिव ने अपने मातहतों को मांगी गई जानकारी जुटाने का आदेश दिया है। इन तीन दिनों में एनसीपी और कांग्रेस के मंत्रियों से संबंधित विभागों में करोड़ों रुपये की मंजूरी के साथ करीब दो सौ शासनादेश जारी किए गए हैं।


feature-top