पहले अलग गुट की मान्यता फिर पार्टी पर हक की लड़ाई

feature-top
शिवसेना के बागी विधायकों की योजना पहले विधानसभा में अलग गुट के रूप में मान्यता लेने की है। बागी गुट में शिवसेना के 55 में से 40 विधायक होने की बात कही जा रही है। चूंकि यह संख्या दो तिहाई से ज्यादा है, ऐसे में अलग गुट की मान्यता के लिए बागी गुट का दावा मजबूत है। पार्टी पर दावे का मामला बेहद पेचीदा है। चुनाव आयोग में इसके लिए लंबी प्रक्रिया चलती है, इसलिए बागी विधायक फिलहाल अलग गुट की मान्यता हासिल करने की रणनीति पर आगे बढ़ रहे हैं।
feature-top