मप्र में उमस ने किया लोगो को परेशान

feature-top

मप्र में जून में अप्रैल जैसी गर्मी पड़ रही है। एक हफ्ते से पारा 35 से 37 पर है, लेकिन बढ़ी हुई उमस परेशान कर रही है। आसमान में बादल हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही। पिछले करीब 1 हफ्ते से भोपाल समेत प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में ऐसा ही मौसम है। मानसून आने के बाद भी अप्रैल जैसी गर्मी पड़ रही है। इसकी खास वजह यह है कि अभी ऐसे कोई मानसूनी स्ट्रांग सिस्टम नहीं हैं जो तेज बारिश करा सके। मौसम की इस बेरुखी का असर खेत से लेकर सेहत तक पड़ रहा है।

मानसून की दोनों ब्रांच सक्रिय नहीं...

तापमान बढ़ रहा और नमी भी, इसलिए उमस ज्यादा हमारे यहां बारिश के लिए यह जरूरी है कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बने। अभी ऐसा सिस्टम नहीं बना है। अरब सागर में भी कोई सिस्टम नहीं है। मानसून की दोनों ब्रांच सक्रिय नहीं हैं। इस कारण तेज बारिश नहीं हो रही। तापमान और नमी दोनो ज्यादा हैं, इसलिए उमस भी ज्यादा पड़ रही है। - वेद प्रकाश सिंह, मौसम वैज्ञानिक


feature-top