उदयपुर की जघन्यता के दोषियों को मिले कड़ी सजा

feature-top

* वाम एवं जनवादी संगठनों ने किया प्रदर्शन

* नफरत नही, भाईचारा और सौहार्द की अपील

 धर्म के पर नाम पर घृणा और हिंसा नहीं इंसानियत की रक्षा हो, नफरत नही भाईचारा और सौहार्द हो इसी अपील के साथ भारी बारिश के बावजूद आज शाम वाम एवं जनवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने उदयपुर की जघन्यता के दोषियों को कड़ी सजा देने तथा है हर किस्म की साम्प्रदायिक और विभाजन की राजनीति, घृणा, हिंसा तथा उसे संरक्षण देने वाली ताकतों के खिलाफ एकजुट होने की अपील के साथ अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन किया । प्रदर्शन में माकपा, एस एफ आई, जनवादी नौजवान सभा , दलित शोषण मुक्ति मंच, नागरिक संघर्ष समिति, सीटू के धर्मराज महापात्र, प्रदीप गभने, नवीन गुप्ता, प्रदीप मिश्रा, विभाष पैतुंडी, अखिलेश एडगर, साजिद रजा, पवन सक्सेना प्रमुख रूप से शामिल हुए । रायपुर में आज भारी बारिश में भी वाम जनवादी संगठन के साथी किए इस प्रदर्शन सभा में मृत कन्हैयालाल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पिछले कुछ सालों में देश के संविधान के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप पर किए जा रहे हमलों, राजनीतिक फायदे के लिए अल्पसंख्यक विरोधी घृणा और विभाजनकारी राजनीति को सत्ता से मिल रहे प्रोत्साहन ने समाज में जहरीला विभाजन पैदा कर दिया है यह पूरे देश के आम नागरिकों और एकता के लिए खतरनाक है और आम जनता के प्रत्येक हिस्से को हर किस्म की ऐसी सांप्रदायिक घृणा के खिलाफ एकजुट होना होगा ।


feature-top