उदयपुर हत्याकांड; केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने मदरसों की पढ़ाई पर तीखी प्रतिक्रिया दी

feature-top
राजस्थान के उदयपुर हत्याकांड मामले में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। राज्यपाल ने बुधवार को कहा कि आज कल के मदरसों में सिखाया जाता है कि ईशनिंदा की सजा सिर कलम करना है। खान ने कहा- बच्चों को पांच या छह साल की उम्र से सिखाया जाता है, जिसे वे मुस्लिम लॉ कहते हैं, यह कुरान से नहीं आया। इसे तो अलग-अलग लोगों ने एम्पायर' के दौरान लिखा और इसमें सिर कलम करने की बात है। यह लॉ मदरसों में बच्चों को पढ़ाया जाता है।
feature-top