यशवंत सिंह का रायपुर दौरा, कहा - देश को कहा खामोश राष्ट्रपति की आवश्यकता नहीं..

feature-top

राष्ट्रपति पद के लिए देश के विपक्षी दलों के साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा शुक्रवार को रायपुर आए। एक होटल में उन्होंने मीडिया से बात की। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल साथ थे।

इस कॉन्फ्रेंस में सिन्हा बोले- मैं यहां अपने अभियान के तहत आया हूं। हमने इसकी शुरूआत दिल्ली से बेहद दूर की जगह केरल तिरुअनंतपुरम से की। वहां हमें 100 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं। केरल सेक्युलर जगह है। सब लोग मेरे साथ हैं । सिन्हा ने आगे कहा- छत्तीसगढ़ से मेरा गहरा संबंध है।

वो संबंध ये कि आज से करीब 60 साल पहले मैं यहां भिलाई आया था, यहां मेरी शादी हुई थी तो इसलिए बराबर छत्तीसगढ़ से मैं विशेष लगाव महसूस करता हूं, आनंद आता है।

राष्ट्रपति का पद गरिमा का पद है, अच्छा तो ये होता कि इस पद के लिए चुनाव नहीं होते। सर्व सम्मति से सत्ता पक्ष और विपक्ष मिलकर किसी को तय कर देते, सर्वसम्मति से राष्ट्रपति चुना जाता।


feature-top