छत्तीसगढ़ में जून में 27% कम हुई बारिश,सूखे जैसे हालात होने लगे

feature-top

इस बार छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में मानसून की एंट्री का महीना जून सूखा गुजरा है। औसत निकाला जाए तो जून के महीने में जितनी बारिश होती है, जून में उससे 27 फीसदी कम बारिश हुई है। लेकिन कई जिलों में बारिश इतनी कम है कि सूखे जैसे हालात होने लगे है।

मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में एक-दो जगहों पर ही भारी बारिश हो सकती है, जबकि राज्य के शेष हिस्सों में हल्की से मध्यम या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की ही संभावना है।

प्रदेश में 19 जून को मानसून आया। इसके बाद से प्रदेश में बारिश की गतिविधियां बढ़ी हैं, लेकिन एक बार भी मूसलाधार बारिश कहीं नहीं हुई है। यही वजह है कि प्रदेश के ज्यादातर जिलों मंे जून के महीने में अब तक औसत से कम बारिश हुई है।


feature-top