छत्तीसगढ़ में हर रविवार सुबह 10 बजे से 10 मिनट के लिए होगी डेंगू की सफाई

feature-top

डेंगू-मलेरिया रोकथाम के लिए जो नया प्रोटोकॉल बनाया जा रहा है, उसमें अब सप्ताह के एक दिन घरों के अलावा सरकारी दफ्तरों में भी जमे हुए पानी की सफाई की जाएगी। इसके लिए इसी हफ्ते से अभियान शुरू किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग इसी हफ्ते से दिल्ली की तर्ज पर हर रविवार को सुबह 10 बजे से दस मिनट तक जमे हुए पानी की सफाई का अभियान शुरू कर रहा है। हाल में केरल की टीम छत्तीसगढ़ आई थी।

उसने टिप दी कि सरकारी दफ्तरों में भी कूलर, गमले, बगीचे आदि में पानी जमा होता है। इनमें डेंगू फैलाने वाला लार्वा पनपता है। डेंगू का मच्छर दिन में काटता है और दफ्तर भी दिन में लगते हैं, इसलिए वहां भी डेंगू फैलने की आशंका अधिक रहती है। इस सुझाव को इस बार प्रोटोकॉल में शामिल किया गया है। जिन दफ्तरों में डेंगू का लार्वा मिलेगा, वहां सख्त एक्शन को लेकर भी नियम बनाने पर विचार किया जा रहा


feature-top