Gujarat: मुस्लिमों से सामान नहीं खरीदने का पंचायती फरमान, उदयपुर हत्याकांड पर जताया विरोध

feature-top

गुजरात में बनासकांठा में उदयपुर हत्याकांड के विरोध में वाघासन समूह गांव पंचायत के लेटरपैड पर 30 जून को दुकानदारों के लिए मुस्लिम फेरीवालों से सामान नहीं खरीदने का फरमान जारी किया गया है।

इजिला प्रशासन का कहना है कि गांव वालों का मकसद पड़ोसी राज्य राजस्थान में हुई नृशंस हत्या पर विरोध जताना है। बनासकांठा के जिला विकास अधिकारी स्वप्निल खरे ने बताया कि वाघासन समूह ग्राम पंचायत की ओर से पूर्व सरपंच माफीबेन पटेल के हस्ताक्षर से यह पत्र जारी किया गया है। हालांकि उन्हें ऐसा करने का कोई अधिकार नहीं है।

गांव फिलहाल प्रशासक के आधीन है और सरपंच पद के लिए चुनाव होना है। प्रशासन ने स्पष्टीकरण जारी कर कहा है, यह पत्र आधारहीन है और किसी को इसका पालन करने की जरूरत नहीं है। अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


feature-top