संकट में फंसे महाराष्ट्र के दो सहकारी बैंकों में जमा पैसे अगस्त में लोगों को लौटाए जाएंगे

feature-top

भारतीय रिज़र्व बैंक यानी आरबीआई की सहयोगी संस्था डिपोज़िट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (डीआईसीजीसी) ने संकट में फंसे महाराष्ट्र के दो सहकारी बैंकों के योग्य जमाकर्ताओं को अगले महीने पैसा लौटाएगी.

डीआईसीजीसी द्वारा जारी एक सर्कुलर में कहा गया है, शंकरराव पुजारी नूतन सहकारी बैंक के योग्य जमाकर्ताओं को 10 अगस्त को पैसे लौटाए जाएंगे, जबकि हरिहरेश्वर सहकारी बैंक के जमाकर्ताओं को 28 अगस्त को ​पैसे मिलेंगे.

वित्तीय दशा को देखते हुए आरबीआई ने मई में महाराष्ट्र के इन दोनों सहकारी बैंकों पर कई तरह की पा​बंदियां लगा दी थीं. इन पाबंदियों के चलते इन बैंकों में पैसे जमा कर चुके लोग अपने पैसे नहीं निकाल सकते.

हालांकि आरबीआई ने यह ज़रूर बताया था कि शंकरराव पुजारी नूतन सहकारी बैंक के 99.84 फ़ीसदी जमाकर्ताओं और हरिहरेश्वर सहकारी बैंक के 99.59 फ़ीसदी जमाकर्ता, डीआईसीजीसी बीमा योजना के तहत सु​रक्षित हैं.

असल में आरबीआई की सहयोगी संस्था डीआईसीजीसी की बीमा योजना का कवर देश के सभी व्यावसायिक, सहकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के जमाकर्ताओं को मिलता है.


feature-top