दिल्ली में विधायकों का वेतन बढ़ाने वाले विधेयक को विधानसभा से मिली मंज़ूरी

feature-top

सोमवार को दिल्ली विधानसभा ने विधायकों का वेतन बढ़ाने से संबंधी बिल पारित कर दिया है.।

दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है और लिखा है, "दिल्ली विधानसभा ने आज मंत्रियों, विधायकों, चीफ़ व्हिप, स्पीकर, डिप्टी स्पीकर और सदन में विपक्ष के नेता की तनख़्वाह बढ़ाने से संबंधित पाँच बिल पारित कर दिए हैं. 11 साल पहले विधानसभा सदस्यों की तनख़्वाह बढ़ाई गई थी."

उन्होंने लिखा है कि राष्ट्रपति की सहमति मिलने के बाद ये बिल लागू हो जाएगा.

सोमवार को दिल्ली विधानसभा का दो दिन का विशेष सत्र शुरू हुआ है. सत्र के पहले दिन कैलाश गहलोत ने वेतन, अलाउंस एंड पेन्शन अमेन्डमेंट बिल 2022 पेश किया था.।

आम आदमी पार्टी ने कहा था कि बिल को मंज़ूरी मिली तो दिल्ली में विधायक की तनख़्वाह 54,000 से बढ़कर 90,000 हो जाएगी.।


feature-top