LIC में पैसा गंवा चुके निवेशक करें इंतजार!

LIC में पैसा गंवा चुके निवेशक करें इंतजार!

feature-top

इंश्योरेंस कंपनी LIC के शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. शेयर आज करीब 2 फीसदी मजबूत होकर 707 रुपये पर पहुंच गया. जबकि सोमवार को यह 692 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर अपने आलटाइम लो 650 रुपये से 8 फीसदी मजबूत हो चुका है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर पर कवरेज की शुरूआत की है और इसमें निवेया की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि LIC बीमा सेक्टर में मार्केट लीडर है और इसमें ग्रोथ की भरपूर संभावनाएं हैं. कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क मजबूत है और ग्राहकों का भरोसा बना हुआ है. फिलहाल शेयर अपने मौजूदा भाव से 22 फीसदी अपसाइड दिखा सकता है.

टारगेट प्राइस 830 रुपये

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि लाइफ इंश्योरेंस इंडस्ट्री में LIC ने अपनी मार्केट लीडरशिप बनाए रखी है. इसमें LIC का मजबूत ब्रॉन्ड, बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और प्राइवेट प्लेयर्स की प्रेजेंस के बाद भी ग्राहकों के भरोसा बड़ा कारण है. निजी कंपनियों के उलट LIC इंश्योरेंस प्रोडक्ट के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए अपने प्रमुख एजेंसी चैनल (1.3 मिलियन एजेंट, 31 मार्च 2022 तक इंडस्ट्री का 54%) पर निर्भर करता है. फिर भी कंपनी ने कास्ट रेश्यो पर एक मजबूत कंट्रोल बनाए रखा है.


feature-top