एफडी में रखे पैसे नहीं हैं पूरी तरह सुरक्षित

feature-top

फिक्स्ड डिपॉजिट को लंबे समय से निवेश का सुरक्षित विकल्प माना जाता रहा है और इसलिए रिस्क नहीं उठा पाने वाले निवेशकों के लिए पसंदीदा विकल्प बना हुआ है. हालांकि वास्तव में ऐसा नहीं है और इसमें भी निवेश पर रिस्क होता है और आप अपनी पूंजी गंवा सकते हैं. ऐसे में एफडी में निवेश से जु़ड़े रिस्क समझ लें ताकि अपनी पूंजी को लेकर आप उचित फैसले ले सकें.

बैंक डिफॉल्ट होने का खतरा

 एफडी में निवेश पर सबसे बड़ा रिस्क होता है, बैंक डिफॉल्ट होने का. अगर किसी निवेशक ने जिस बैंक में एफडी कराया हुआ है, वह डिफॉल्ट कर गया है तो उसके निवेश का महज 5 लाख रुपये ही सुरक्षित उसे वापस मिल पाएगा क्योंकि बैंक डूबने की स्थिति में इतने का ही इंश्योरेंस रहता है. उदाहरण के लिए मान लें कि किसी निवेशक ने किसी बैंक में 10 लाख का एफडी कराया है और वह बैंक डूब गया है तो ऐसी स्थिति में महज 5 लाख रुपये ही मिलेंगे.


feature-top
feature-top