टाटा ग्रुप की कंपनी ने इस कंपनी में खरीदी 62.65% हिस्सेदारी, ₹276.24 करोड़ में हुई, शेयरों में आई तेजी

feature-top

टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स ने मंगलवार को कहा कि उसने सांख्य लैब्स में 276.24 करोड़ रुपये में 62.65 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में टाटा ग्रुप की टेलीकॉम इक्विपमेंट मेकर ने कहा कि उसने 454.19 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर कंपनी के 60,81,946 इक्विटी शेयर खरीदे हैं। यह सांख्य की इक्विटी शेयर पूंजी का 62.65% हिस्सा है। यह डील 276.24 करोड़ रुपये में हुई।

शेयरों में आई तेजी

 बीएसई पर Tejas Networks का शेयर मंगलवार को 1.17% चढ़कर 449.65 रुपये पर बंद हुआ। Tata Group का यह शेयर पिछले एक साल में 137.72% चढ़ा है। इस दौरान शेयर 189 रुपये से बढ़कर 449.65 रुपये पर पहुंचा है। बता दें कि इस शेयर डील के साथ ही सेमीकंडक्टर कंपनी सांख्य लैब अब तेजस नेटवर्क की सब्सिडियरी कंपनी हो गई है। टाटा समूह की कंपनी ने कहा कि वह बाकी 1.75% हिस्सेदारी (1,69,550 इक्विटी शेयर) जल्द ही हासिल कर लेगी। यह प्रोसेस में है।


feature-top