छूट वाले उत्पादों की सूची पर चली कैंची

feature-top

राजस्व सचिव तरुण बजाज ने ये भी कहा है जीएसटी के तहत छूट वाले उत्पादों की सूची को कम करने की जरूरत है। तरुण बजाज के मुताबिक सर्विस सेक्टर के लिए ऐसा करना जरूरी है। बजाज ने कहा कि सरकार की कोशिश अगले दो-तीन वर्षों में जीएसटी प्रणाली में मौजूद खामियों को दूर करने की है।

उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने के काम में मंत्री समूह लगा हुआ है लेकिन इसके लिए कुछ समय तक इंतजार करना होगा। उन्होंने कहा कि सकल जीएसटी राजस्व में 28 प्रतिशत कर स्लैब का हिस्सा 16 प्रतिशत है। वहीं सबसे अधिक 65 प्रतिशत राजस्व 18 प्रतिशत के कर स्लैब से आता है। इसके अलावा पांच प्रतिशत और 12 प्रतिशत कर स्लैब का राजस्व में योगदान क्रमशः 10 प्रतिशत और आठ प्रतिशत है।


feature-top