टेस्ट और शतक
लेखक - संजय दुबे
आमतौर पर किसी बल्लेबाज की परख उसके द्वारा लगाए गए शतकों की संख्या से होती है। सचिन तेंदुलकर के पास 100 शतक का रिकार्ड है एक बल्लेबाज द्वारा लगाया गया शतक चाहे 100 हो या 400 शतक ही माना जाता है। टेस्ट में 400 रन बनाने वाले अकेले बल्लेबाज ब्रायन लारा है। ऐसे ही 300 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज एंड्रेयु सेंडहम(इंग्लैंड) थे जिन्होंने 325 रन वेस्टइंडीज के खिलाफ 1903 में बनाया था। अब तक 31 तिहरे शतक लगे है। पहला दोहरा शतक ऑस्ट्रेलिया के बिली मुडरोक ने 211 रन इंग्लैंड के खिलाफ 1884 में बनाया था। अबतक 183 दोहरे शतक लगे है। टेस्ट में पहला 100 या शतक ऑस्ट्रेलिया के चार्ल्स बेनरमैंन ने टेस्ट के शुरुवात वर्ष 1877 में ही 165 रन बना कर कर दिया था।
ये तो बात हुई शतक लगाने वाले बॉलबाज़ों की लेकिन एक ही टेस्ट में कितने बल्लेबाज़ों ने शतक लगाया ये रोमांचक विषय है। किंग्स्टन में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए टेस्ट में 8 बल्लेबाज़ों ने शतक लगाया था। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डी विलियर्स(114),ग्रीम स्मिथ(126), अस्बेल प्रिंस(131) जेक कॉलिस(147) रन बनाए तो वेस्टइंडीज की तरफ से क्रिस गेल(317) शिवनारायण चंद्रपाल(127) रामनारायण सरवन(127) और डेरेन ब्रावो(107) ने शतक लगाया।
एक पारी में 5 बल्लेबाज़ों के द्वारा अनोखा रिकार्ड 2 बार बना।1955 में ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाज कॉलिन मैकडोनाल्ड, नील हार्वे,कीथ मिलर ,रॉन आर्चर, और रिची बेनो नेवेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाए । 2011 में पाकिस्तान ने ये करिश्मा दोहराया जब बांग्लादेश के खिलाफ सईद अनवर,तौसीफ अहमद, इंजमाम उल हक, मोहम्मद यूसुफ सहित अब्दुल रज़्ज़ाक ने एक ही पारी में शतक लगा दिया था।
एजबेस्टन टेस्ट में लगे 5 शतकीय पारी देख कर लगा कि ऐसे रिकार्ड भी आप तक पहुँचे
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS