हिमाचल में भारी बारिश ने मचाई तबाही

feature-top

हिमाचल प्रदेश में बीती रात से हो रही जोरदार बारिश ने राज्य में भारी तबाही मचाई है. कई जगह भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है. शिमला के ढली में भूस्खलन की चपेट में आने से तम्बू में सो रही एक युवती की मौत जबकि दो घायल हो गई हैं.

कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी के चोज नाला में बादल फटने की खबर है. जहां आई बाढ़ से 3 मकानों और 2 कैंपिंग साइट बहने के साथ 5 लोगों के बहने की सूचना है. उधर झाकड़ी के समीप ब्रोनी खड्ड के पास, भूस्खलन होने से NH-5 आज सुबह से बंद है, जिसकी वजह से किन्नौर से संपर्क कट गया है.

कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी के चोज नाला में बादल फटने की खबर है. जहां आई बाढ़ से 3 मकानों और 2 कैंपिंग साइट बहने के साथ 5 लोगों के बहने की सूचना है. उधर झाकड़ी के समीप ब्रोनी खड्ड के पास, भूस्खलन होने से NH-5 आज सुबह से बंद है, जिसकी वजह से किन्नौर से संपर्क कट गया है.


feature-top