झा पर निगरानी करते सामने आई टाटा के अधिकारियों की भूमिका

feature-top
सीबीआई जब झा की गतिविधियों पर नजर रख रही थी, उस दौरान टाटा प्रोजेक्ट्स के कार्यकारी वीपी और सार्क व एसईए में भारत के एसबीयू हेड (ट्रांसमिशन और वितरण) देश राज पाठक की भूमिका सामने आई। इसी दौरान कंपनी के एवीपी कारोबार व वितरण प्रमुख आरएन सिंह भी जांच के दायरे में आ गए। सीबीआई का आरोप है कि झा आपराधिक साजिश करते हुए रिश्वत के बदले टाटा प्रोजेक्ट्स को विभिन्न कार्यों में अतिरिक्त तरजीह दे रहे थे। इनमें फर्जी बिल बनाने, उन बिलों को जल्द मंजूरी देने और कीमत में फेरबदल करने जैसे काम शामिल हैं। इसके बदले में उन्हें कंपनी की ओर से मोटी रिश्वत दी जाती थी।
feature-top