कोरोना संक्रमण से बचाव की जंग: लीजिए बूस्टर डोज, वायरस पास भी नहीं फटकेगा

feature-top

कोरोना संक्रमण से बचाव की जंग में टीके को अहम हथियार माना जा रहा है। बीते दो साल से देशभर में बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान चल रहा है। अकेले दिल्ली में अभी तक 3,51,25,595 लोग टीका लगवा चुके हैं। बीते बुधवार को ही दिल्ली में 23,270 लोगों ने खुराक ली थी। 

इसमें से पहली खुराक लगवाने वाले 1384, दूसरी खुराक वाले 4280 व एहतियाती खुराक वाले लोगों की संख्या 17,606 थी। विशेषज्ञों ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क व शारीरिक दूरी के साथ-साथ टीके को भी महत्वपूर्ण बताया है। समाज के विभिन्न तबके ने भी लोगों से टीके की खुराक लेने की अपील की है। 

लोग सोचते हैं कि उन्होंने पहली खुराक ले ली है, ऐसे में अब कोरोना उन्हें नहीं होगा। लोगों को यह समझना होगा कि केवल पहली या दूसरी खुराक लगवाने से काम नहीं चलेगा, क्योंकि खुराक की वजह से कुछ समय के लिए हमारे शरीर में एंटीबॉडी रह जाती है।


feature-top