शिवसेना से धनुष-बाण कोई नहीं छीन सकता- उद्धव ठाकरे

feature-top

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने निवास मातोश्री पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि क़ानूनी दृष्टि से शिवसेना से कोई धनुष-बाण नहीं ले सकता है. ये शिवसेना का है और हमेशा रहेगा.

उन्होंने कहा कि शिवसेना को नए चुनाव चिन्ह के बारे में सोचने की ज़रूरत नहीं है. साथ ही उन्होंने राज्य में मध्यावधि चुनाव की मांग की.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि कितने भी विधायक पार्टी छोड़कर चले जाएँ, लेकिन पार्टी ख़त्म नहीं होगी. शिवसेना ने हमेशा लोगों को बड़ा बनाया है, लेकिन जो बड़े बने वे छोड़कर चले गए. जिन्होंने उन्हें बड़ा बनाया, वे आज भी शिवसेना में ही हैं.

उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र में सरकार बनाने का न्योता दिए जाने के फ़ैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. इस मामले पर सुनवाई सोमवार 11 जुलाई को होगी.

एकनाथ शिंदे ने बीजेपी की मदद से राज्य में सरकार बनाई है. इसके बाद ही महाराष्ट्र विधानसभा में स्पीकर का चुनाव हुआ, जिसमें बीजेपी के राहुल नार्वेकर जीत गए. फिर एकनाथ शिंदे की सरकार ने बहुमत भी हासिल कर लिया.


feature-top