दूरसंचार स्पेक्ट्रम पर अदाणी समूह भी लगाएगा दांव, जियो और एयरटेल से मिलेगी टक्कर

feature-top

देश के दिग्गज कारोबारी गौतम अदाणी का समूह अब दूरसंचार क्षेत्र में भी पैर रखने वाला है। सूत्रों के मुताबिक अदाणी समूह दूरसंचार स्पेक्ट्रम हासिल करने की दौड़ में शामिल होने की योजना बना रहा है। वहीं इसका मुकाबला सीधे तौर पर मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो और दूरसंचार दिग्गज सुनील भारती मित्तल के एयरटेल से होगा।

पांचवीं पीढ़ी की 5जी दूरसंचार सेवाएं जैसे अल्ट्रा-हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करने में सक्षम एयरवेव की 26 जुलाई की नीलामी चार आवेदन के साथ बंद कर दी गई। सूत्रों ने बताया कि जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के अलावा जिसने नीलामी में चौथा आवेदन किया है वह अदाणी समूह है। सूत्रों में ने कहा कि अदाणी समूह ने हाल ही में नेशनल लंबी दूरी (एनएलडी) और अंतरराष्ट्रीय लंबी दूरी (आईएलडी) लाइसेंस प्राप्त किया था।


feature-top