इंटरनेट यूजर्स 3.4 करोड़ बढ़े, पर कमाई 5628 करोड़ घटी

feature-top

देश में एक साल में टेलीफोन और इंटरनेट उपभोक्ताओं (यूजर्स) की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि दूरसंचार कंपनियों की कमाई में कमी आई है। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 में टेलीफोन उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 117.84 करोड़ पहुंच गई। 2020 में संख्या 117.3 करोड़ थी।

पिछले साल इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या 3.4 करोड़ बढ़कर 82.93 करोड़ पहुंच गई। 2020 तक देश में 79.51 करोड़ लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते थे। रिपोर्ट के मुताबिक, डीटीएच उपभोक्ताओं की संख्या एक साल में बढ़कर 6.85 करोड़ पहुंच गई। दूरसंचार कंपनियों की हर उपभोक्ता से कमाई (एआरपीयू) 94.87 रुपये से बढ़कर 108.40 रुपये पहुंच गई। इसके बावजूद दूरसंचार कंपनियों की कमाई 2021 में 5,628 करोड़ घटकर 2,68,580 करोड़ रह गई। 2020 में कमाई 2,74,208 करोड़ थी।


feature-top